बदमाशों ने बैंककर्मी को पीटकर छीना चेन व अंगूठी
गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के अमेहता निवासी बैंक के कर्मचारी अशोक कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व. बंशीधर श्रीवास्तव को मनबढ़ बदमाशों ने उन्हें मारकर घायल कर दिया और उनकी अंगूठी व चेन छीनकर फरार हो गये। वह सिधौना स्थित अपने मित्र के यहां से भोजन कर अपनी आल्टो कार से लौट रहे थे। तभी मंगलवार की रात गांव के समीप हाथ लेकर उनकी गाड़ी रुकवायी और कार पर रॉड से वार कर उन्हें जबरन बाहर खींच लिया। फिर मारपीटकर घायल कर उनके सोने की अंगूठी व चेन छीनकर फरार हो गये। घायल बैंकर्मी ने किसी तरह खानपुर पुलिस को इसकी सूचना दी, जहां पहुंची पुलिस ने बदमाशों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। फिर बुधवार की सुबह पीड़ित ने खानपुर थाना में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस बदमाशों की खोजबीन कर रही है। इन क्षेत्रों में बदमाशों का काफी आतंक बढ़ गया है, जिससे क्षेत्रीय लोगों सहित इधर से आने-जाने वाले राहगीरों में भय का माहौल बना रहता है। लोगों ने खानपुर पुलिस से इन बदमाशों को पकड़कर गिरफ्तार करने की मांग की है।