आखिर भाजपाइयों ने करा दी बिरनो थाना अध्यक्ष का तबादला
गाजीपुर। बुधवार को बिरनो थानाध्यक्ष पन्ने लाल का स्थानांतरण कर दिया गया। पुलिस कप्तान ने पन्नेलाल को स्थानांतरित करते हुए खानपुर थाने की कमान सौंपी है, वही खानपुर इंचार्ज शशि चंद्र को स्थानांतरित कर बिरनो थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसकी पुष्टि एसपी पीआरओ ने की है। मालूम हो कि किसी मामले को लेकर बिरनो थानाध्यक्ष से भाजपा नेता नाराज चल रहे थे और बाकायदा इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की थी। ऐसे में यह स्थानांतरण भाजपा नेताओं की नाराजगी का नतीजा भी माना जा रहा है।