मुख्तार अंसारी का करीबी 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर। मुख्तार अंसारी गैंग का बेहद करीबी सदस्य माना जाने वाला मोस्ट वांटेड मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्ने खान पुत्र अजीमुलहक खां को
मुहम्मदाबाद पुलिस ने उसके घर से गुरुवार की सुबह 315 बोर के कट्टे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। नन्हे खां ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मछली पालन के उद्देश्य से अवैध पुल का निर्माण कर दिया था। इसको पुलिस प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया था। इसके बाद उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। यह काफी दिनों से यह फरार चल रहा था, जिसपर पुलिस ने 25000 का इनाम भी रखा था। एसपी गाजीपुर ने बताया कि गुरुववार की सुबह पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है तथा न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम कार्रवाईकी जा रही है।