प्रधान संघ ने दी चेतावनी मांगे ना पूरी हुई तो देंगे धरना
गाजीपुर: ग्राम प्रधान संगठन एवं सचिव संगठन के पदाधिकारियों की बैठक विकासखंड सदर के सभागार में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई बैठक में ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष भयंकर यादव ने कहा कि जनपद के अधिकारियों द्वारा प्रधानों एवं सचिव पर कार्य करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है परंतु सहयोग बिल्कुल नहीं किया जा रहा है अभी पुराने कार्यो का भुगतान लंबित है उनका भुगतान कराए बिना सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण का दबाव बनाया जा रहा है इनके प्रकरण में वस्तुओं का जो भी मूल्य निर्धारित किया गया है वह बाजार मूल्य से कम है साथ ही साथ दोनों प्रकरण में एक ही सामग्री का मूल्य अलग-अलग निर्धारित किया गया है बारिश के मौसम में मनरेगा योजना में कार्य कराने हेतु आवश्यक दबाव बनाया जा रहा है जिससे मजबूरी में फर्जी भुगतान हेतु प्रधान एवं सचिव बाध्य होंगे ग्राम प्रधान अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष सूर्य भानु राय ने कहा कि मनरेगा योजना में अधिकारी दबाव में कार्य करा रहे हैं यह मांग आधारित योजना है है जिससे लक्ष्य आधारित बनाने का कुचक्र रचा जा रहा है ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहा कि जनपद में मनरेगा का रिकॉर्ड कार्य कराया जा रहा है फिर भी अधिकारियों का दबाव समझ से परे हैं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि यदि अधिकारियों द्वारा उचित मांगों पर विचार कर अति शीघ्र समाधान ना निकाला गया तो समस्त प्रधान एवं सचिव संपूर्ण कार्य बंद कर कार्य बहिष्कार हेतु बाध्य होंगे उपस्थित प्रधान सचिव पवन पांडे जिला महामंत्री सचिव सचिव ओमप्रकाश यादव जिला अध्यक्ष ग्राम विकास बैजनाथ तिवारी सुरेंद्र यादव प्रधान संगठन नंद लाल विश्वकर्मा कमलेश राय संजय राय ( मंटू ) आकाश राजभर रमेश यादव सदर शिव मूरत राम मनोज राम मदन यादव आदि प्रधान उपस्थित रहे ।