बारा में गंगा किनारे मिला युवक का शव
गाजीपुर। बारा गांव स्थित गंगा के किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गयी। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। शव गांव के नारा वाली घाट के पास पड़ी थी। सूचना पर चौकी प्रभारी राजेश बहादुर सिंह गहमर थाना के प्रभारी निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंच गये। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेेकिन नहीं पता हो सका। उसकी उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है। वह हरे रंग का गोल गला वाली टी-शर्ट, काले रंग की पैंट तथा हाथ में घड़ी पहने था। शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।