दो शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा
गाजीपुर। सुहवल थाना की पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता पायी है। यह चोर ढढ़नी गांव में मंगलवार की रात को हुए भीषण चोरी के मामले में शामिल थे। पुलिस ने घटना के चौबीस घंटे के अंदर ही इसका खुलासा कर दिया है, जो एक सराहनीय कार्य है। साथ ही चोरी गये दो लाख के सोने-चांदी आभूषण को भी बरामद कर लिया है। तस्करी के उद्देश्य से झोले में ले जाए जा रहे 2 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ अशोक कन्नौजिया सुगवलिया व मनोज विश्वकर्मा ढढ़नी थाना सुहवल को पकड़कर संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया है।