बारिश से ढहा कच्चा मकान
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के खेमपुर में शनिवार को हुई तेज बारिश के चलते कच्चा मकान ढह गया। उसमें सो रहे नंदकिशोर शर्मा (50) दबकर घायल हो गये। किसी तरह उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया। उनका उपचार गांव स्थित चिकित्सक से कराया गया। झोपड़ी में बधे पशुओं को भी किसी तरह बाहर निकाला गया। उन्हें भी हल्की चोटे आई है। साथ ही मकान के गिरने से नंदकिशोर शर्मा के घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान भी उसी में दब गया।