बुलेट व पिकअप में भिड़ंत, बुलेट चालक घायल
गाजीपुर। सेवराई क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के पास तेज गति से गैस सिलेंडर लगी पिकअप रविवार को बुलेट (मोटरसाइकिल) सवार को सामने से टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। पिकअप में बुलेट का आगे का हिस्सा फंस गया, जिससे बुलेट सवार वहीं गिरकर घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। बुलेट सवार रवि कुमार बकसड़ा गांव का रहने वाला है। वह अपनी गांव से भदौरा जा रहा था।