15 पर बलवा का मुकदमा दर्ज
गाजीपुर। बिरनो थाना के फत्तेपुर गांव में मनीष पासवान की तहरीर पर गांव निवासी पन्द्रह लोगों के खिलाफ बिरनो पुलिस ने 15 पर मारपीट, बलवा व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों ने मनीष पासवान के घर पर मोबाइल पर फोन कर परेशान किया था। इसकी शिकायत लेकर जब मनीष आरोपितों के घर गया, तो उसे मारपीट दिया गया। इस मामले में दस आरोपित अभी भी फरार हैं।