अपहरण केआरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। यह मामला 28 अगस्त की है। इसमें घरवाले जब उसकी तलाश करने लगे, तो आरोपित खुद ही उस लड़की को उनके घर पर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद लड़की के पिता ने कासिमाबाद कोतवाली पहुंचकर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध नामजद तहरीर दिी। इसपर एसआई लक्ष्मण यादव अपनी हमराही संग क्षेत्र में दबिश दे रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक बजे अपराह्न में आरोपित सादापुर मोड़ पर खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में साधन का इंतजार कर रहा है। तभी पुलिस वहां पहुंचकर उसे धर दबोचा।