आकाशीय बिजली से किसान की मौत
गाजीपुर। रेवतीपुर क्षेत्र के नगदिलपुर गांव में टमाटर कीखेत में रोपनी करते समय आकाशीय बिजली से किसान सियाराम चौधरी (26) पुत्र बेचन चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। उस दौरान पूरे सिवान में तेज चमक व आवाज के कारण खेत में काम कर रहे किसान जहां तहां दुबक गये, एक-दूसरे की जानकारी लेने लगे उसी दौरान सियाराम चौधरी की खोज करने लगे देखा कि वह खेत में औधें मुंह पड़ा है। आनन-फानन में उसे चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे खेत में टमाटर रोपते समय दुल्लहपुर निवासी सियाराम चौधरी की अकाशी बिजली से मौत हो गई। रोज की तरह वह सुबह भी अपने घर से निकलकर खेत में सपरिवार टमाटर रोपने के लिए निकले थे। उनको क्या पता था कि फिर घर वापस लौट कर नहीं आपायेंगे। सियाराम चौधरी एक किसान था। उनकी पत्नी शिल्पी देवी गृहणी है। सियाराम चौधरी ाक एक पुत्र है, जिसका नाम घनश्याम (1) है। खेत में रोपते वक्त अचानक बिजली तड़ताहट होने लगी वहीं खेत में सियाराम चौधरी को अपने भाइयों के साथ काम कर रहे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वहीं छटपटाने लगा। वहीं पर परिवार वालों ने तत्काल अपनी गाड़ी से रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होने के बाद उनकी धर्मपत्नी शिल्पी देवी तथा माता पियरिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जानकारी होने पर सेवराई तहसीलदार घनश्याम राम व लेखपाल राजेंद्र यादव मौके पर पहुंच गये और परिजनों को दिलासा दिलाया। इस मामलें में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है।