किशोरी को भगाने के मामले मुकदमा दर्ज
गाजीपुर। बिरनो थाना के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के प्रकरण में लड़की के पिता के तहरीर पर बिरनो पुलिस ने राजापुर भड्सर गांव निवासी जितेंद्र यादव पुत्र स्व राजेन्द्र यादव के खिलाफ लड़की भगाने एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है । तहरीर में लड़की के पिता ने आरोप लगाया है की जितेंद्र यादव मेरी पुत्री को शादी का झांसा देकर 23 सितम्बर को घर से भगा ले गया था। बिरनो थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी ने बताया कि लड़की बरामद कर मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी है।