चोरी की दो बाइक संग तीन गिरफ्तार
गाजीपुर। मरदह पुलिस ने चोरी की दो बाइक संग तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरी की एक लाल एवं एक ब्लैक कलर की बाइक बरामद कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि मुखबिर की सूचना पर वह एसएसआई सुरेश मौर्या एवं हमराही सिपाहियों के साथ ग्राम कोड़री थाना मरदह से अजय यादव पुत्र विजय यादव के पास से चोरी की एक हीरो सपेलेंडर बाइक बरामद किया। गिरफ्तार अजय यादव की निशानदेही पर मरदह कस्बे से चोरी की एक बाइक के साथ शेरू कुमार पुत्र जयकिशुन राम निवासी सनेहुआ सलामतपुर थाना कासिमाबाद, श्यामसुंदर राम पुत्र रामशरिख राम निवासी बसारतपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वाहन चोरों ने बताया कि बरामद दोनों बाइको में एक दुल्लहपुर व एक मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ से चोरी की गयी है। बरामद की गयी चोरी की दोनो बाइक एकदम नयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमोद कुमार, रामजीत, अनिकेत, रंजीत, आशीष आदि शामिल रहे।