संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला सिपाही का शव
गाजीपुर। थाना क्षेत्र के मौधा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सूर्यसेन ने रस्सी के सहारे खूंटी से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। अयोध्या जिले के रुधौली थाना अंतर्गत असवाना गांव निवासी सूर्यसेन (23) पुत्र शिवकरन दो माह पूर्व ही मौधा चौकी पर तैनात हुआ था।शुक्रवार की रात रात्रि ड्यूटी से तीन बजे चौकी वापस आने के बाद सूर्यसेन अपने कमरे में सोने चले गए।वहीं जब चौकी इंचार्ज सुनील दुबे ने सुबह सिपाहियों को बुलाया तो सूर्यसेन के कमरे से कोई हलचल न देख बाकी पुलिसकर्मियों ने दरवाजा को धक्का देकर खोलकर देखा तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये औऱ सूर्यसेन कमरे में लगे खूंटी से रस्सी के सहारे लटक रहे थे। सिपाहियों ने तुरन्त चौकी इंचार्ज को अंदर बुलाया और जब चौकी इंचार्ज ने सूर्यसेन को खूंटी के सहारे लटके देखा तो उनके होश उड़ गये।वही सिपाही के आत्महत्या की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष खानपुर पन्नेलाल क्षेत्राधिकारी सैदपुर राजीव द्विवेदी और एसपी सिटी गोपीनाथ सैनी मौके पर पहुचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए गाज़ीपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। मृत सिपाही के परिजन अयोध्या से सीधे जिला मुख्यालय पहुचे। सहकर्मियों के अनुसार काफी हंसमुह और मिलनसार सूर्यसेन काफी तेज था और वर्तमान में सिविल सर्विस की तैयारी भी कर रहा था। सूत्रों की माने तो हमेशा हंसमुख रहने वाला सूर्यसेन इन दिनों किसी लड़की से दोस्ती कर काफी खुश दिखाई पड़ रहा था।लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह काफी तनाव में दिख रहा था।वही पाँच भाई और दो बहनों में सूर्यसेन चौथे नम्बर पर था।वही बड़ी बहन अनिता की शादी अगले महीने छब्बीस नवम्बर को पड़ी हैं। इसको लेकर घर मे तैयारियां चल रही थी। माता कमलेश ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे मेरी बात सूर्यसेन से हुई थी। इसमें उसने मुझसे यही बताया था कि मैं ड्यूटी जा रहा हूं, वही पिता ने बताया कि खानपुर पुलिस द्वारा मेरे भाई के फोन पर सूचना मिली वह भी बहुत लेट घटना के करीब एक घण्टे बाद साढ़े नौ बजे।वही सुबह खानपुर पुलिस से सूचना मिलते ही परिवार सहित गांव में मातम छा गया। माता कमलेश कुमारी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।