कर्मचारी नेता निर्भय नारायण को किया सम्मानित
गाजीपुर : विद्युत मजदूर पंचायत की बैठक मंगलवार को नगर स्थित वितरण खंड तृतीय कार्यालय में हुई। इसमें जीपीएफ ट्रस्टी के चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने वाले निर्भय नारायण सिंह को अधिशासी अभियंता तृतीय आशीष चौहान ने शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अधिशासी अभियंता ने कहा कि आनलाइन वोटिग के जरिए हुए इस चुनाव में जनपद के प्रत्याशी ने इतिहास रचने का काम किया है। विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर के संविदा मस्टरोल के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि निर्भय नारायण सिंह की जीत जिले का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाने वाली साबित हुई है। निर्भय सिंह ने सभी इंजीनियर एवं कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जीपीएफ, सीपीएफ के रुपये की सुरक्षा पूर्ण रूप से की जाएगी एवं पूर्व में हुए घोटाले की जांच निष्पक्ष कराई जाएगी। इस मौके पर शिवशंकर सिंह, विजयशंकर राय, अरविद कुशवाहा, धीरेंद्र राय, धर्मेंद्र कुमार, शाहिद हाफिज, अजरुल हसन, नाथूराम यादव, मोहन लाल आदि थे।