चोरो ने दुकान से बीज पर किया हाथ साफ
गाजीपुर। जनपद की प्रसिद्ध बीज और किटनाशक की दुकान महाजन कृषि केंद्र आलमपट्टी में चोरों में लाखों रूपये का बीज चुरा लिया था। फर्म के प्रोपराइटर विजय कुमार जायसवाल ने कोतवाल में रिपोर्ट लिखवाया है कि उनकी दुकान से रात में चोरों ने पांच लाख दस हजार रूपये का गेहूं, प्याज, टमाटर आदि का बीज चोर चुरा ले गये हैं। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।