17 सूत्रीय मांगों को लेकर यूपीएमएसआरए ने निकाली रैली
गाजीपुर। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, सीटू और एफएमआरएआई के आहवान पर गुरूवार को यूपीएमएसआरए ग़ाज़ीपुर इकाई के लगभग डेढ़ सौ (150) साथी लंका मैदान में इकट्ठा हुए, लंका मैदान में पुलिस फोर्स द्वारा रोक दिया गया, काफी जोर जबर्दस्ती से रैली को रोकने की पूरी कोशिश हुई फिर भी यूपीएमएसआरए के साथियों ने रैली निकाली और लंका, सिचाई विभाग, कचहरी होते हुए पोस्ट ऑफिस कार्यालय के प्रांगण तक झंडा लेकर पहुंचे। हेड पोस्ट आफिस के प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी, यूपीएमएसआरए ग़ाज़ीपुर इकाई के दवा प्रतिनिधि, सीटू के साथी और आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयां भी शामिल हुई। सभा को संबोधित करते हुए साथी अवधेश यादव ने बताया कि कैसे सरकार ने पुरानी पेंशन को बंद करके नई पेंशन स्कीम लागू कर दी और वर्षो से संघर्ष को बिल्कुल नकार दिया है। साथी मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि यह सरकार आम आदमी की कोई बात न सुनती है न ही किसी आम जनमानस के हित की बात करती है। आज दवाओं पर जीएसटी 18 प्रतिशत तक कर दिया गया है। हम दवाओं पर से जीएसटी शून्य करने की मांग और दवा के दाम कम करने की मांग कर रहे है, लेकिन सरकार के कान में जु तक नहीं रेंग रहा है। साथी आरएमराय ने सीटू की सत्रह सूत्री मांगों को विस्तार से बताया कि जिसमें श्रम कानूनों को खत्म करने, सार्वजनिक हित के कानूनों को लागू करना, मंहगाई पर रोक, दवा के दाम कम, न्यूनतम वेतन रू० 21000, पुरानी पेंशन बहाली, बेरोजगारी पर रोक इत्यादि मांगो को रखा। इसके अतिरिक्त धरना सभा को दिनेश यादव, सौरभ पाण्डेय, सतीश यादव, वंदना सिंह आंगनबाड़ी, मो. नसीरूद्दीन किसान सभा, शारदा प्रसाद मिश्रा, विश्वानन्द तिवारी, उपेंद्र सिंह, रामेश्वर शक्ति, विभूति नारायण राय, श्रीनाथ सिंह यादव इत्यादि ने संबोधित किया और इस अखिल भारतीय महाहड़ताल को समर्थन दिया। धरना सभा में मुख्य रूप से ज्योति भूषण, पीके सिंह, आरपीएस यादव, मनोहर यादव, रितेश पाण्डेय, अहमद खान, बृजेश राय, रईस आलम, मोहित वर्मा, अंकित वर्मा, विशाल जायसवाल, हिम्मत राय, सुनील राय, एमपी राय, रविकांत तिवारी, शिवम गुप्ता, शिवम श्रीवास्तव, शैलेश भारती, दिनेश यादव, दीपक कुमार, मोती लाल, सुनील कुशवाहा, श्याम नारायण, विश्वानन्द तिवारी, वीरेंद्र नाथ राय, सुरेंद्र राय, राम विलास राम इत्यदि सहित सैकड़ों मजदूरों कर्मचारी शामिल हुए। अंत में नायब तहसीलदार धरना सभा में आये यूपीएमएसआरए और पोस्टल कर्मचारी यूनियन की मांगों का मांग पत्र लिया और उसे आग बढ़ाने का आश्वासन दिया। धरना सभा की अध्यक्षता सीटू के साथी मो. अफ़ज़ल और संचालन रविन्द्र कुमार राव ने किया।