उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आगमन को लेकर एसपी ने अंधऊ हवाई अड्डे का किया निरीक्षण
गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल महामहिम मनोज सिन्हा का जनपद में 2 दिसंबर को आगमन हो रहा है। इसको लेकर जहां जनपदवासियों में खुशी है, वहीं जिला प्रशासन भी उपराज्यपाल के आगमन को लेकर अलर्ट मोड में है। उपराज्यपाल महामहिम श्री सिन्हा की राह में किसी प्रकार का रूकावट न आए, इसकी तैयारी भी जाेरो पर है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही हर तरह की व्यवस्था को लेकर मंथन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को दिन में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अंधऊ हवाई पट्टी पर पहुंचे। वहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधितों से पूछताछ की। मातहतों को सुरक्षा व्वस्था के लिए आवश्यक दिशा-दिर्देश दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक यहां से उपराज्यपाल श्री सिन्हा के पैतृक गांव मोहनपुरा पहुंचे और निरीक्षण किया। विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधितों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, मुहम्मदाबाद सीओ विनय गौतम, यातायात प्रभारी प्रवीण यादव, मुहम्मदाबाद कोतवाल, नोनहरा थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।