जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल पावरलिफ्टिग प्रतियोगिता तैयारियों पर मंथन
गाजीपुर। वर्ष 2021 की पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा पावर लिफ्टिंग की नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप जूनियर और सीनियर की मेजबानी क्रमश: उत्तर प्रदेश एवं तमिलनाडु को प्रदान की गई है। जिसके अंतर्गत जूनियर, सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर में तथा सीनियर नेशनल चैंपियनशिप तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में आयोजित की जाएगी। जिसके संबंध में आज एक पैलेस में गाजीपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें सर्वप्रथम पॉवरलिफ्टिंग इंडिया के कोषाध्यक्ष रतन बसाक दादा के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रख के शोक व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष और नेशनल रेफरी तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अमित राय रिंकू ने बताया कि यह प्रतियोगिता 17 मार्च 2021 से 21 मार्च 2021 तक विविध भार वर्ग में खेली जाएगी, जिसमें पूरे देश के 28 प्रदेशों तथा संघ शासित प्रदेशों के जूनियर महिला एवं पुरूष खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। एक तरफ इस प्रतियोगिता को जहां उत्तर प्रदेश को मेजबानी मिली है, वही उसका आयोजन गाजीपुर में कराने का जो सौभाग्य मिला है, वह गाजीपुर के लिए ही नहीं पूरे पूर्वांचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। इसके पूर्व यह प्रतियोगिता पूरे प्रदेश में केवल लखनऊ में आयोजित हुई है। जिससे इसके मेजवानी पाने का महत्व समझा जा सकता है। आगे उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 450 महिला तथा पुरूष खिलाड़ी एवं लगभग 60 ऑफिशियल प्रतिभाग करेंगे, जो राष्ट्रीय स्तर के होंगे। प्रतियोगिता का मुख्य आयोजन स्थानीय कान्हा पैलेस में तथा कुछ भार वर्गों की प्रतियोगिता दो बड़े मैरेज हालो में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को समर्थन के लिए कई ख्याति लब्ध अर्जुन पुरस्कार एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त तथा राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी एवं कोच भी आमंत्रित किए गए हैं। इस प्रतियोगिता के आधार पर नेशनल टीम का चयन किया जाएगा। विजेता खिलाड़ी को नेशनल चैंपियन खिताब से नवाजा जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति द्वारा काफी भव्य तैयारी की जा रही है, जिसमें कोविड-19 के नियमों को भी ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है। बता दें कि जनपद गाजीपुर, पावरलिफ्टिंग क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है। यहां के दो खिलाड़ी अरविंद कुमार शर्मा व अमित राय रिंकू ने कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक प्राप्त किए हैं, इसी के चलते इंडियन पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ने प्रतियोगिता की मेजबानी उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जैसे शहर को प्रदान की है। आगे उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जनपद के कई ख्याति लब्ध हस्तियां अपना पूरा समर्थन प्रदान कर रही हैं। इसके उद्घाटन और समापन समारोह में भी कई दिग्गज राजनीतिक एवं खेल तथा प्रशासनिक क्षेत्र की हस्तियों के आने की संभावना है। आज की बैठक में अध्यक्ष संदीप अग्रवाल रिंकू, अमित राय, संरक्षक गण विनय कुमार सिंह वीनू, महेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव, राजन सिंह, संजय कुमार राय, एबादुरहमान, पुनीत सिंघल सहित कई पदाधिकारी व रजत मिश्रा, प्रिंस राय, ताज़ीम खान राज आदि उपस्थित रहे। संयोजक मनोज कुमार सिंह, संजीव सिंह बॉबी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रदेश के सहसचिव अरविंद शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।