डा. भीमराव अंबेडकर के विचारों को भाजपा ने दिया है सम्मान: विशाल सिंह चंचल
गाजीपुर। बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर का 64वां परिनिर्वाण दिवस आज भाजपा जिला कार्यालय, छावनी लाइन गाजीपुर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करते हुए विचार गोष्ठी आयोजित कर मनाया गया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा की समता मूलक समाज के स्थापना में बाबा साहब के विचारों को भारतीय जनता पार्टी ने सम्मान दिया है। समानता एवं समरसता के साथ सामाजिक संतुलन के लिए डां भीमराव अम्बेडकर ने जो मंत्र दिया भाजपा ने अक्षरसः उनके विचारों को अंगीकार करते हुए उसका पालन किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा की समाज के पिछडे, दलितों, शोषितों तथा निर्बल वर्ग के प्रति बाबा साहब के संघर्षों तथा सपनो की पुर्णता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किया है। अध्यक्षीय उदबोधन मे जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन स्मृतियों से सभी जुडे़ स्थानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंचतीर्थ के रूप में विकसित करते हुए उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।