जुलूस निकाल रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर। कांग्रेस के स्थापना दिवस के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सुनील राम और पीसीसी सदस्य आनंद राय के नेतृत्व में जुलूस निकाल रहे थे। इसी बीच पुलिस उन्हें रोकने लगी। इसको लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प के बीच नोंक-झोंक हुई। नाराज कांग्रेसी शहीद पार्क मुहम्मदाबाद गेट पर धरना पर बैठ गए। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा और कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बस में बैठाकर कोतवाली भेजवाया। गिरफ्तारी देने वालो में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष श्री सुनील राम पीसीसी सदस्य आनंद राय अरविंद किशोर राय जयप्रकाश यादव अनुज राय गिरजा दत्त दुबे बद्री नारायण पांडे विजेंद्र राय अशोक राय अजय दुबे इरफान खान जलालुद्दीन शाह आदि शामिल रहे