DM ने जरूरतमंदों में वितरित किया कम्बल
गाजीपुर। ठण्ड के मौसम को देखते हुए स्वाभिमान संगठन के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कम्बल वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसकी शुरूआत दीनापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगभग 100 लोगों में कम्बल वितरण करके किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह रहे। जिन्होंने ने अपने हाथों से स्वयं जाकर कार्यक्रम में उपस्थित पात्र महिलाओं और व्यक्तियों को कम्बल वितरित किया। साथ ही उनकी समस्याओं को सुना तथा निदान का भरोसा दिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति की कोई समस्या हो तो वह मुझे अवगत कराएं, जिसका निदान तत्काल किया जाएगा। इस अवसर पर इण्टर कालेज गोसन्देपुर के प्रबंधक विनीत सिंह द्वारा डीएम को पत्रक देकर गोसन्देपुर में क्षतिग्रस्त चोचकपुर धरम्मरपुर मुख्य सड़क के मरमत तथा बार बार सड़क खराब होने का कारण सड़क किनारे टूटी नाली के निर्माण की मांग की। स्वाभिमान संगठन की नींव जुलाई 2017 में पत्रकार स्व राजेश मिश्रा के द्वारा रखी गयी थी। जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम गरीब व्यक्ति की सेवा, किसी कारण वश सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को उसका हक दिलाना, दीपावली के अवसर पर गरीब व्यक्तियों में दीप और मिष्ठान वितरित करना आदि निर्धारित है। कोरोना काल में संगठन के सदस्यों द्वारा घर घर पहुंचकर खाद्यान्न वितरित किया गया था। जिसकी लोगों ने काफी सराहना की थी। कम्बल वितरण के अवसर पर स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेश सिंह, महंत विशुद्धानंद जी, वेद प्रकाश तिवारी, हवलदार चौधरी, मनोज पाण्डेय, वीरेश सिंह, दुर्गेश सिंह, अविनाश सिंह सोनू, सपन दुबे, गोविंद चौधरी, मनीष राय, पियूष राय, जीतू सरदार, धीरज सिंह, अमितेश मिश्रा, अजय सिंह शिवाजी सिंह, पियूष सिंह, पियूष दूबे, राजकुमार चौबे, शशिकांत गिरि, विनीत सिंह, सुनील निषाद आदि उपस्थित रहे।