DM ने महिला अस्पताल पहुंच कर जाना ड्राई रन की हकीकत
गाजीपुर। कोविड-19 वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण कार ड्राई रन सोमवार को जनपद के 19 केंद्रों पर किया गया। इसकी निगरानी खुद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीसी मौर्य के साथ ही ब्लाकों में नोडल बनाए गए गए एसडीएम की देखरेख में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ड्राई रन की हकीकत जानने के लिए तथा खुद अपनी आंखों से देखने के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर उन्होंने करीब आधा घंटा तक रुक कर ड्राई रन की पूरी प्रक्रियां को खुद देखा और समझा। इसके बाद यहां के ड्राई रन पर अपनी संतुष्टि जाहिर किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीसी मौर्य ने बताया कि सोमवार को जनपद के 19 स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राई रन के द्वितीय चरण की प्रक्रियां की जा रही है और सभी जगह यह प्रक्रियां सफल रही।