UP. मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने सीएमओ को सौंपा पत्रक
गाजीपुर। मांगों को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर सोमवार को यू.पी. मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन से जुड़े स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लिपिक संवर्ग ने जिलाध्यक्ष अमित राय के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया। अंत में पांच सदस्यीय टीम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को मांग पत्रक सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमित राय कहा कि विभिन्न मांग पत्रों पर राज्य एवं जनपद स्तर से आवश्यक कार्यवाही करते हुए विभागीय प्रशासकीय आदेशों के निर्गत न होने के कारण प्रदेश में लगभग 1000 पद वरिष्ठ सहायक के रिक्त है। समस्त अभिलेख निदेशालय को प्राप्त कराए जा चुके है, लेकिन पिछले छह माह से संवर्ग की पदोन्नति लम्बित रखी गई है। इसको लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर निम्नानुसार आंदोलन चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत आज प्रथम चरण में दिन में 10 से 12 बजे तक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि मांग पूरी न होने पर 1 से 6 फरवरी तक पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 10 फरवरी तक लम्बित मांगों का निस्तारण न होने पर 15 फरवरी से स्वास्थ्य सेवा महा निदेशालय पर मण्डलवार धरना-प्रदर्शन चलाया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में मंत्री शिवबली मिश्रा, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, आनंद प्रकाश अग्रवाल, मो. फैजुद्दीन सिद्विकी, उमेश रावत, नागेंद्र सिंह, मो. शाजिद अंसारी, उमेश रावत, राजकिशोर, दीपक राय, अनूप चतुर्वेदी, विनय गुप्ता, सुनील कुमार उपाध्याय, मो. शहनवाज अंसारी, सुरेंद्र यादव, भुल्लन राम, धर्मेन्द्र यादव, देवेंद्र यादव, जयप्रकाश सिंह, जितेंद्र तिवारी, राजेश यादव, मो. इस्दाग, पवन यादव, विनोद कुमार, चंद्र दुबे, अंजू यादव, सविता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें। अध्यक्षता अमित राय एवं संचालन शिवबली मिश्रा और मणिन्द्रनाथ ने किया। अन्त में सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त कर धरना प्रदर्शन स्थगित कर मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपा गया।