देश के विकास में बैंकों का अहम योगदान: गिरधर गोपाल
गाजीपुर। यूनियन बैंक के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रथम जनपद आगमन पर एक शानदार सवागत समारोह का आयोजन होटल आतिथि कॉन्टिनेन्टल में किया गया श्री गिरिधर गोपाल को दिनांक 30.01.2021 को मुंबई में आयोजित अखिल भारतीय यूनियन बैंक ऑफ ऑफिसर्स फेडरेशन के कार्यकारी समिति में उन्हें सर्वसम्मति से उन्हें राष्ट्रीय अध्य्क्ष चुना गया हे अपने उध्बोधन में उन्होंने कहा कि बैंको का राष्ट्रीयकरण इसलिए किया गया था कि बैंकिंग सेवाओं की पहुँच आमजन तक हो सके ।उन्होंने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश मे सरकारी ढांचे का बहुत महत्व हे ताकि देश ताकि देश के संसाधनों का लाभ सभी देश वासियों को मिले। देश की तरक्की में सरकारी बैंकों का बहुत बड़ा योगदान है पर वर्तमान सरकार द्वारा पहले बड़े बैंको को बड़े उधोगपतियों को बेच कर उनके निजीकरण कराने की साज़िश वर्तमान बजट के जरिये करने जा रही हे ।बैंको का निजीकरण देश की जनता के साथ धोखा हे जिसका हर स्तर पर व्यापक विरोध किया जाएगा।श्री गिरिधर ने अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा गया हे हम अपने कार्यकाल में एकजुट होकर बैंकिंग कार्यप्रणाली को और भी दुरुस्त करेंगे और अपने अधिकारियों के माध्यम से बैंकिंग सुविधाओं से दूर ग्रामीण क्षेत्रों को बैंकिंग का लाभ देकर और सुलभ बनाएंगे और अपने सभी अधिकारियों के लिए सदैव संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के दीपक चौधरी अभय श्रीवास्तव श्री सत्यम मृत्युंजय ,देवकांत बिनोद प्रसाद शर्मा सुशांत श्रीवास्तव श्री धर्मदेव प्रसाद अमितेश मनीष प्रताप हीरा प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक ऑफ इंडिया श्री रंजीत सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया । इस अवसर पर सभी बैंक के अधिकारीगण एव कर्मचारी उपस्थित थे।