पत्रकारों को धन्यवाद देने पहुंचे संजय राय शेरपुरिया गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय
गाजीपुर। युवाओं को बेरोजगारी से रोजगार की तरफ ले जाने के लिए गाजीपुर के रहने वाले संजय राय शेरपुरिया जिन्होंने कृषि को एक नया आयाम देने के लिए सहेडी के करेला गांव में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। आज अपने कार्यक्रम समापन के बाद कार्यक्रम के कवरेज के लिए पत्रकारों को धन्यवाद देने के लिए गुरुवार को गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय पर अचानक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर के समस्त मीडिया कर्मियों को कार्यक्रम के सफल कवरेज के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के मध्य बैठकर अपनी आगामी योजनाओं के साथ ही भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्ट्रीट वेंडर योजना को अमली रूप में लाने और अगले 3 माह में साइकिल पर चलने वाले चाय, गोलगप्पे ,फल व अन्य दुकानों के माध्यम से युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने की बात किया। साथ ही उन्होंने जनपद में आने वाले दिनों में उद्योग की संभावनाओं पर भी खुलकर चर्चा किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष गुलाब राय,आर सी खरवार ,दिग्विजय सिंह, सूर्यवीर सिंह,आलोक त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी ,अनिल उपाध्याय, रविकांत पांडे, शशिकांत यादव, शशीकांत तिवारी ,अनिल कुमार, अभिषेक सिंह और प्रमोद सिंघानिया आदि पत्रकार मौजूद रहे।