कोयम्बटूर तमिलनाडु में उत्तर प्रदेश खिलाड़ियों ने लहराया परचम, दो खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक
गाजीपुर। कोयम्बटूर तमिलनाडु में 17 से 21 फरवरी तक आयोजित पॉवरलिफ्टिंग की सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक जीता है। इनमें एक लखनऊ की रिया गुप्ता को 57 केजी भार वर्ग में स्वर्ण पदक व दूसरे संभल के धर्मेंद्र यादव को 74 केजी भार वर्ग में बेंच में स्वर्ण पदक मिला है। उत्तर प्रदेश स्टेट पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं दी गयी है। यूपी एसोसिएशन के महासचिव अनुज तिवारी ने विजयी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।