मैगाकैंप लगाने बाधा डालने वालों पर होगा एफआईआर : सत्यनारायण चौरसिया
गाजीपुर। ग्रामसभा देवल में विद्युत विभाग की तरफ से मेगा कैंप का आयोजन किया गया था। मगर कैंप से पहले कुछ गांव के ही असामाजिक तत्वों एवं कुछ चोरी से विद्युत उपभोग कर रहे उपभोक्ता जो कैंप लगने पर पहुंचे जिसमें सहायक अभियंता दिलदारनगर ने कैंप में आए हुए उपभोक्ताओं का विद्युत संबंधी निवारण कर रहे थे, तभी अचानक ये सब पहुंचे जो सरकारी कार्य में बाधा डालकर कैंप को बंद करवा दिए। इसमें विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों को इन लोगों के द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी गई। इसमें सहायक अभियंता सत्यनारायण चौरसिया ने बताया कि जो सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश किया है एवं विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों के साथ गाली-गलौज किया है, उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई करने के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी एवं साथ ही साथ बताया कि जिस मोहल्ले से लोग आए थे उस मोहल्ले की लाइट खोलवा दी गई है क्योंकि उस मोहल्ले में बिल बकाया अधिक है एवं सभी लोगों का मीटर बायपास है जब तक सभी लोग अपने बिल की भुगतना नही करेगा एव मीटर सही नही करेगा तब तक लाइट नही जोड़ी जाएगी। मेगा कैम्प में अवर अभियंता राघवेंद्र सिंह, जीमटी कपिल गुप्ता,सुपरवाइजर विनय तिवारी,मदन यादव,रामबिलास यादव, मुकेश बाबू,मीटर रीडर जयप्रकाश उपाध्याय, सिधेश उपाध्याय, धनजी राजभर, संजय, मनोज, महफूज एव सभी विभागीय संविदा कर्मी मौजूद रहे।