बैंककर्मियों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध
गाजीपुर। भारत सरकार द्वारा सरकारी बैंकों के निजीकरण के फैसले के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के गाजीपुर यूनिट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सरकार के इस गलत नीति के विरोध में दिनांक 22.01.2021 दिन सोमवार को काला बैज पहनकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह कहा कि हम सभी ने सरकारी संस्थाओं में नौकरी पाने के लिए जोरदार मेहनत कर सफलता हासिल किया था और आज उसी संस्थाओं को समाप्त किया जा रहा है। जिस तरह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सरकारी योजनाओं को लागू करने में बढ़-चढ़ कर अपनी योगदान देते रहे हैं, उसी तरह सरकार की इस गलत नीति का विरोध हम उसी अंदाज में देंगे। सरकार कि इन गलत नीतियों से आम जनता को भी क्षति होगी, क्योंकि निजी बैंकों का मुख्य उद्देश्य केवल मुनाफा कमान होता है न कि आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह भी कहा कि यदि सरकार अपनी इस काली नीति को नहीं बदलती तो भविष्य में बैंक यूनियन द्वारा और अधिक वृहद पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री सुरजकांत मुकेश कुमार ,अमितेश श्री बिनोद प्रसाद शर्मा, श्री सुशांत श्रीवास्तव,अवधेश उपाध्याय अवधेश चौबे श्री कुंदन जी उपस्थित थे