अभद्रता करने वालों के खिलाफ दर्ज किये जायें एफआईआर
गाजीपुर। सहायक अभियंता एव अवर अभियंता विद्युत परीक्षण खण्ड गाजीपुर के साथ जयशंकर फिलिंग स्टेशन चुंगी लंका ने विद्युत चेकिंग के दौरान किया मारपीट। आज जयशंकर यादव फिलिंग स्टेशन चुंगी लंका मीटर बाईपास कर के विद्युत उपभोग कर रहा था। इसकी जांच एसडीओ मीटर अपने कर्मचारियों संग कर थे जिसमें अचानक पेट्रोल पंप मालिक एवं मैनेजर ने विद्युत विभाग के मीटर विभाग के सहायक अभियंता संतोष चौधरी एवं अवर अभियंता विनोद कुमार के साथ विद्युत चेकिंग करते समय अभद्रता किए एवं जान से मारने की धमकी दिए तथा डेढ़ घंटे तक चेंबर में बैठाए रहे जो सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न होने के साथ-साथ सरकार की मंशा के अनुरूप चेकिंग करने में भी जिले के विद्युत कर्मी सहमे हुए हैं ना ही सरकार विद्युत अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया प्रदान कर रही है नाही अराजक तत्व के ऊपर संगीन धाराओं में चालान कर रही है जो बहुत निंदनीय है वही विद्युत मजदूर पंचायत के जिला संरक्षक श्री शिवदर्शन सिंह ने मौके पर पहुंचे एवं विद्युत कर्मियों में आक्रोश को देखते हुए उन लोगों को शांत कराते हुए आश्वश्त किए की पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ विद्युतकर्मियों के साथ उचित कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा जान से मारने की धमकी एवं एसडीओ को डेढ़ घंटे से बंधक बनाने में एफ आई आर दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि अगर एफआईआर नहीं लिखी गई तथा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं हुई तो विद्युत कर्मी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। थाना में पत्रक देते हुवे जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, जिला मंत्री विजयशंकर राय, टाऊन एसडीओ शिवम राय, सहायक अभियंता राजस्व शेखर सिंह,अजय विश्वकर्मा, अश्विनी सिंह,जेपी बाबू,अवर अभियंता रौज़ा संतोष पटेल,तेजस्व रॉज, विनय तिवारी,पप्पू चौबे एव समस्त विद्युतकर्मी मौजूद रहे।