फैमली मार्ट में हुई लाखो की चोरी का खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार
गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के सियारामपुर बाजार स्तिथ फैमली मार्ट में हुई लाखो के सामान के चोरी के मामले में पुलिस ने चार चोरो को गन्नापुर प्राथमिक विद्यालय के पास से मंगलवार की रात चोरी के सामान दो अदद एलसीडी टीवी,पंखा,साड़ी, जूता-चप्पल, जीन्स, शर्ट आदि सामान के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बुधवार को आरोपित युवकों को मीडिया के सामने पेश किया। थानाध्यक्ष बिरनो राजू कुमार ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि सियारामपुर बाजार में शनिवार की रात हुई फैमिली मार्ट में चोरी का सामान बेचने के लिए चोर गन्नापुर के पास खड़े है, पुलिस ने फौरी दिखाते हुए चारो चोरो को चोरी के सामान के साथ घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चोरो ने पुलिस को बताया कि हम लोग कोहरे का लाभ उठाकर मार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया इसके बाद मार्ट का शटर तोड़कर मार्ट में बिजली और इन्वर्टर का तार पिलास से काट दिया और दुकान में रखा सामान चुरा लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मटरू राजभर(15) पुत्र रामप्यारे राजभर निवासी बंतरा थाना बिरनो
2-संगम राजभर(16) पुत्र कैलाश राजभर निवासी बंतरा थाना बिरनो
3-सत्य प्रकाश(17) पुत्र धर्मेंद्र राम निवासी चकदाऊद थाना बिरनो
4-भीम यादव(16) पुत्र फेकन यादव निवासी देवकठिया थाना जंगीपुर