लुटेरे सहित तीन चढ़े पुलिस के हत्थे, दो बाइक बरामद
गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास से बैंक मित्र के साथ एक माह पूर्व हुई लूट की घटना में शामिल एक लुटेरा और दो बाइक चोरों को पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। महना गांव स्थित यूनियन बैंक नहर पुलिया के पास वाहन चेकिग के दौरान वे पकड़े गए। इनके पास से चोरी की दो बाइक व लूट के सामान मिले। पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। थाना निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि बीते 15 अप्रैल को फरीदपुर गांव के पास यूनियन बैंक के बैंक मित्र गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव निवासी श्रीनिवास सिंह कुशवाहा के साथ घटित लूट की घटना के अनावरण के लिए उसिया गांव के पास वाहन चेकिग कर रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उसिया गांव की ओर से दो मोटरसाइकिल से तीन युवक भदौरा की ओर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने चेकिग तेज कर दी तो कुछ देर बाद दो बाइक से तीनों युवक आते दिखे। नजदीक आने पर पुलिस को देख युवक बाइक घुमाकर भागने लगे तो घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया गया। इनके कब्जे से चोरी की दो बाइक व बैंक मित्र के साथ लूटे गए नकद बीस हजार रुपये, एक स्वैप मशीन, बैग, लेन-देन रजिस्टर व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया। उसकी पहचान बैंक मित्र द्वारा की गई। पूछताछ में लुटेरे ने अपना नाम जमशेद खां उर्फ अखिया व चोरी की दो बाइक संग पकड़े गए चोरों ने अपना नाम तौसीफ व सादाब खां निवासी उसिया बताया। लूट की घटना में शामिल फरार एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।