स्कार्पियों व दो पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में 8 जून को करण्डा पुलिस द्वारा अमितेष मिश्रा पुत्र स्व. धनन्जय मिश्रा निवासी ग्राम ब्राह्मणपुरा थाना करण्डा द्वारा दिये गये सूचना के आधार पर घेराबन्दी कर सन्दिग्ध स्कार्पियो की जांच की गयी, तो जांच अभियुक्त बिट्टू यादव पुत्र जिउत यादव निवासी ग्राम मानिकपुर कोटे थाना करण्डा जनपद के पास से 2 अदद नाजायज पिस्टल क्रमशः 9 MM व 32 बोर तथा 6 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इसके आधार पर मुअस 137/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करण्डा में अभियुक्त बिट्टू यादव पुत्र जिउत यादव निवासी ग्राम मानिकपुर कोटे थाना करण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी सूचनाकर्ता अमितेष मिश्रा उपरोक्त को जान से मारने की धमकी देने पर वादी मुकदमा अमितेष मिश्रा की तहरीर के आधार पर मुअसं 138/21 धारा 506 भादवि थाना करण्डा जनपद में पंजीकृत कर अभियुक्त को नियमानुसार जेल भेजा दिया गया है।