अंधऊ गांव में दबंगों ने हमला कर कई को मारपीट कर किया घायल
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ गांव में शनिवार को लगभग 10 बजे वहां के स्थानीय निवासी पारस कुशवाहा के घर पर कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया। उस वक्त पारस कुशवाहा घर पर मौजूद नहीं थे। तभी चंद्र किशोर श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, अमित, अजय, पवन सहित लगभग 25 से 30 की संख्या में लाठी डंडा के साथ एकाएक पारस के घर पर टूट पड़े। जिस समय घर पर हमला किया गया, उस वक्त घर पर उनकी 25 वर्षीय पुत्री सुषमा, 22 वर्षीय पुत्र ओमजी कुशवाहा, 14 वर्षीय पुत्र अश्विनी और 12 वर्षीय पुत्र ईशान, 10 वर्षीय पुत्री सुष्मिता सहित उनकी पत्नी लालसा कुशवाहा मौजूद थी, जिन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया। उनकी पुत्री सुषमा कुशवाहा के हाथ व पैर में फैक्चर होने की वजह से जिला चिकित्सालय गाजीपुर में इलाज हो रहा है। जबकि पुलिस व प्रशासन द्वारा उल्टा सभी पीटे गए लोगों पर ही धारा 307 लगा कर के 3 बच्चों को जेल भेज दिया। मारपीट के समय पारस कुशवाहा घर पर नहीं थे, किंतु उनके ऊपर भी 307 लगा दिया गया है। मारपीट का सारा उपद्रव वहां लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की तरफ से दबंगों के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी।