पूर्व सांसद ने कोरोना से लड़ने के लिए अपनी पेंशन समेत जनपद को दिए दो लाख
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए जनपद को दो लाख रूपये दिए है। पूर्व सांसद ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी एक माह की पेंशन 25 हजार, एमजेआरपी स्कूल परिवार व अपनी संस्था की तरफ से 25 हजार व डेढ़ लाख रुपए का चेक समेत कुल दो लाख रूपये कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधनों के क्रय करने हेतू प्रदान किया। जिसको सहर्ष स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी ने सदर तहसीलदार को प्राप्त धन से जरूरतमंदो में तत्काल खाद्य पदार्थों को वितरित करने का निर्देश दिया।
पूर्व सांसद ने कहा कि आज पूरे विश्व में कोरोना महामारी का रूप ले चुका है। भारत में भी संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है, जिसे हम सभी अपने आपको घरों के अंदर आईसोलेट कर कोरोना के प्रसार को रोक सकते है। उन्होंने सभी जनपदवासियो से लॉक डाउन तक अपने-अपने घरों में रहने का निवेदन किया। पूर्व सांसद ने आगे भी हर संभव मदद करने का जनपदवासियो को आश्वासन दिया।