विस चुनाव को लेकर अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने में जुटें कार्यकर्ता
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी सदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय समता भवन पर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद की अध्यक्षता में की गयी। जहां तहसीन अहमद ने कहा कि पार्टी के सभी सेक्टर प्रभारी और बूथ प्रभारी कार्यकर्त्ता साथी अपने अपने बूथों पर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की प्रक्रिया में लग कर 2022 के चुनाव की तैयारी करें। उत्तर प्रदेश की किसान विरोधी, लोकतंत्र विरोधी, नौजवान विरोधी, व्यपारी विरोधी तथा समाज विरोधी योगी सरकार को हटा कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। जिन सेक्टर प्रभारियों को उनके सेक्टर की मतदाता सूची नहीं मिली थी, उनको इस बैठक में दे दी गई है। इस दौरान पार्टी किे जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, अशोक बिंद, वरिष्ठ नेता रामबृक्ष यादव, निजामुद्दीन खान, परसुराम बिंद, जैकिसुन साहू, सुरज राम बागी, ज़िला पंचायत सदस्य पंकज यादव, बलिराम यादव, उदय यादव, महेंद्र बिन्द, कमलेश बिंद, सुभाष यादव, रामदरस राम बनवासी, नितिन खरवार, मदन सोनकर, भरत सिंह, खुर्रम अली, सरफुद्दीन खान, सोनू खान,सनी यादव, राधेश्याम यादव, कनहैया यादव, प्रभुनाथ राम, कैलाश यादव, अरुण श्रीवास्तव, रामाशीष यादव, आदित्य यादव, अजय श्रीवास्तव, आत्मा यादव, धीरेंद्र राम, उपेंद्र पासी, विक्की यादव, रामयश यादव, विजय यादव और संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।