खालिसपुर के युवाओं ने पेश की मिसाल, पूरे गांव को सेनेटाइज कर असहायों को कराया भोजन
गाजीपुर। कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने हेतु पूरे देश में 21 दिनों के लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिससे दिहाड़ी मजदूरों और गरीबो की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है पर उन्हें अब सरकारी सुविधाओं के साथ समाजसेवियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मोनू सिंह समाजसेवी के नेतृत्व में खालिसपुर के युवाओं द्वारा उन्हें भोजन पानी के साथ सेनेटाइज कर कोरोना वायरस के बारे में जागरूप भी किया जा रहा है। सोशल मिडिया पर भी ऐसे युवा समाजसेवियों की जमकर तारीफ़ हो रही है।
कोरोना वायरस के फैलने से रोकने हेतु खालिसपुर के युवाओं ने सरकारी सहायता का इंतजार न करते हुए स्वयं ही सेनेटाइजर का छिड़काव कर पूरे गांव को सेनेटाइज कर डाला। इतना ही नहीं युवाओं ने स्वयं के परस्पर सहयोग से भोजन बनवा स्थानीय पुलिस की सहायता से अपने गांव समेत शहबाजकुली, शकरपुर, लक्ष्मीपुर, बवाड़ा, कठवामोड़, कैथवलिया आदि गावों में असहायों को घर घर जाकर बांटा। इस अवसर पर मोनू सिंह समाजसेवी के साथ दीपक सिंह, रविकांत, गोल्डी, रन्नू पांडेय, पिंकू, गोलू पांडेय, श्रवण, उमेश, मनीषा, टिल्लू, सिट्टू, चंद्रपाल आदि उपस्थित रहे।