मीनी मुंबई बनाने वाले कभी क्षेत्र में भी नहीं पहुंचते
गाजीपुर। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के उपाध्यक्ष ने लोगों से लिया आशीर्वाद व् अनौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टीकाकरण व् वहां की उपचार, परामर्श, दवा व्यवस्था का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अनौनी पर जाने के लिए रोड पर सैदपुर विधानसभा के विधायक को आड़े हाथों में लिया। बोले मीनी मुंबई बनाने वाले कभी क्षेत्र में भी नहीं पहुंचते हैं। वह क्या जाने लोगों की मुसीबतों के बारे में। जिला मंत्री विष्णु प्रताप सिंह व वरिष्ठ नेता संजीव पांडेय व अनौनी स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी प्रकाश पांडेय व स्टाफ राजनाथ चन्दशेखर यादव, बृजनन्दन रावत आदि उपस्थित रहे।