मां कामाख्या मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
गाजीपुर। माता की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत गुरुवार को भक्तिभाव से हो गई। पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की गई, मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। घरों में कलश स्थापना के साथ हवन पूजन हुआ। नवरात्र में श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमाएं स्थापित की हैं। श्रद्धालु भक्ति गीतों और ढोल की थाप पर नाचते-गाते प्रतिमाएं लेकर आए और उन्हें विधि-विधानपूर्वक स्थापित किया। सुबह से फूलों और फलों की भी खरीदारी अच्छी हुई है। प्रसिद्ध कामाख्या धाम गहमर में भोर से भक्तों की लंबी कतार लग गई। माता के मंदिर का पट खुलने के बाद भक्तों की भीड़ मंदिर में लग गई। भोर से लेकर अब तक हजारों श्रद्धालुओं ने मां के दिव्य रुप के दर्शन किए। मंदिर के महंथ आकाश राज तिवारी ने मंगला आरती भोर में 4:30 बजे की और फिर दर्शनों का क्रम शुरू हो गया। दोपहर 12:30 बजे मां के भोग के लिए मंदिर का पट बंद किए गए जो अब पुनः 1:30 बजे से दर्शन शुरू होगा। शहर से लेकर देहात तक नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा के लिए मंदिरों में महिलाओं की सर्वाधिक भीड़ जुटी। इन मंदिरों थानों की पुलिस के अलावा विशेष टीम, महिला पुलिस और एलआईयू की टीमें लगाई गई।