पौधरोपण कर किया बच्चों को जागरूक
गाजीपुर। नगर के गोराबाजार स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में एसआरजी मिशन प्रेरणा के तहत प्रीति सिंह ने पर्यावरण जागरूकता के तहत विशेष अभियान चलाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया। साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए मास्क का भी वितरण किया गया। इसा मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुस्तफाई बेगम, पूनम श्रीवस्तवा, सहायक अध्यापिका मनीषा सिंह, सीमा कुमारी, संगीता सिंह सहित शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।