नहर में नहाते समय किशोर डूबा, तलाश जारी
गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा खड़हरा के बिंदवलिया निवासी वकील नट का 17 वर्षीय पुत्र गुड्डू नट शुक्रवार की शाम तीन बजे नहर में नहाते समय डूब गया, जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है। गुड्डू नट अपने साथियों संग गाव के पास से निकले नहर में नहा रहा था। जहां वह गहरे पानी में चला गया और पानी की धारा तेज होने से बहने लगा। उसके साथी बचाने का प्रयास किये, पर पता नहीं चल सका। इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गये और पानी में उतर कर ढूढने लगे। जहां पता नहीं चलने पर पुलिस प्रसाशन की ओर से सहयोग नहीं करने पर ग्रामीणों में आक्रोश बना रहा। जहां ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर लट्ठूडीह-रसड़ा मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर धिरेन्द्र प्रताप सिंह ने तत्काल गोताखोर को बुलाया और खोजबीन शुरू करायी। तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खत्म किया। लगभग एक घंटे तक इससे रास्ता अवरुद्ध रहा। जहां दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी थी। गुड्डू नट अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। इस घटना से उसकी मां आईसा खातून और बहन मुन्नी का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। वहीं पिता वकील नट इस घटना से गश खाकर गिर-गिर जा रहे थे, जहां ग्रामीण उन्हें संभालते रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष धिरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की डूबे किशोर की तलाश गोताखोर कर रहे हैं।