15 को हथियाराम में आयेंगे डिप्टी सीएम,तैयारियां तेज
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के 15 अक्टूबर को सिद्धपीठ हथियाराम में आगमन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं। प्रशासन से लेकर भाजपाई तक मंगलवार को तैयारियों में जुटे रहे। हेलीपैड निर्माण, मंच, साफ-सफाई और बैरिकेडिंग आदि का कार्य शुरू हो गया है। कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं, तो वहीं भाजपाई अपने डिप्टी सीएम के जोरदार स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक डिप्टी सीएम 13.55 बजे से 14.55 बजे तक हथियाराम में रहेंगे। इस दरम्यान वह सिद्धपीठ के पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज के सानिध्य में पूजा-अर्चना आदि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया कि दशहरा के दिन दोपहर बाद सिद्धपीठ पर उनका आगमन होगा। इसे लेकर तैयारियां चल रही है। उधर लगभग सात सौ वर्ष से अधिक प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ की संत परम्परा का निर्वहन करते हुए 26वें पीठाधीश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति द्वारा शारदीय नवरात्र के दौरान धार्मिक अनुष्ठान सम्पादित किया जा रहा है। इसके समापन अवसर पर विजयादशमी को स्वामी भवानी नन्दन यति द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वज पूजा, शक्ति पूजा, शिव पूजा, शमी पूजा और समाधि पूजन किया जाएगा। तदोपरान्त होने वाली विद्वतसभा के बाद बुढ़िया माई को भोग लगा हलवा-पूड़ी का प्रसाद पीठाधिपति के हाथों हजारों शिष्य श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों में प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं।