करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर होमगार्ड की मौत
– नंदगंज क्षेत्र के मैनपुर बाजार से ट्यूटी खत्म कर घर लौटे रहे थे करमाजीतपुर निवासी 42 वर्षीय रामजन्म यादव
गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के करमाजीतपुर गांव निवासी 42 वर्षीय होमगार्ड के जवान रामजन्म यादव की करमाजीतपुर गांव में सच्चे यादव के खेत पास मंगलवार की भोर करीब 4:45 बजे बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। हादसा उस समय हुआ, जब होमगार्ड का जवान ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घर आ रहा था। रामजन्म यादव पुत्र स्व. हरिवंश यादव होमगार्ड में भर्ती था और करण्डा थाना से ड्यूटी कर रहा था। रामजन्म की ड्यूटी मैनपुर बाजार में लगी थी। ड्यूटी खत्म कर साइकिल से घर जा रहा था। ज्योंही गांव निवासी सच्चे यादव के खेत के पास पहुंचे कि पोल पर लगा करंट प्रवाहित विद्युत तार टूटकर रामजन्म के ऊपर गिर गया। इससे वह करंट की जद में आकर छटपटाने लगा। तभी आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह रामजन्म को तार से छुड़ाया और आनन-फानन में परिवार के लोागें को सूचना देते हुए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी श्यामप्यारी दहाड़े मारकर रोने लगी। मौके पर पहुंचे रजादी चौकी प्रभारी सुरेन्द्रनाथ सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्री कंचन 22 वर्ष व आरती 18 वर्ष व एक पुत्र विकाश 15 वर्ष है। विकाश ने घटना की तहरीर थाना में दी है।