उपासना एक्सप्रेस के गुजरते चटकी रेलवे ट्रैक
गाजीपुर। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के बक्सर-डीडीयू रेल प्रखंड के दिलदारनगर जंक्शन के पूरब पोल संख्या 696/34/36 के पास बुधवार को अपराह्न 3:45 बजे डाउन रूट से गुजर रही उपासना एक्सप्रेस के दौरान डाउन रूट का 60 केजी रेल ट्रैक चटक गयी। संयोग अच्छा रहा कि चटके ट्रैक से उपासना एक्सप्रेस की गति सीमा कम होने के कारण हादसा टल गया। इस कारण डाउन सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस दिलदारनगर जंक्शन 30 मिनट खड़ी रही। इस संबंध में कार्यरत उप स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रेन के गुजरने के दौरान कंट्रोल रूम में लगे पैनल का संकेतक डाउन आउटर सिग्नल से गुजरने के पूर्व ही लाल हो गया तो तत्काल इसकी जानकारी वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ दिलदारनगर अखिलेश प्रसाद को दी गई। सूचना पर पहुंचे रेल पथ अभियन्त्रण महकमा के कर्मचरियों ने चटके रेल ट्रैक पर क्लैंप बांध कर लगभग 45 मिनट बाद डाउन रुट से ट्रेनों का परिचालन बहाल किया। इस दौरान डाउन सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस दिलदारनगर तथा डिडियू पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन दरौली स्टेशनों पर खड़ी रही।