नहाते समय किशोर डूबा, पता लगाने में लगी है एनडीआरएफ की टीम
गाजीपुर। सैदपुर नगर मे बूढ़े महादेव मंदिर दर्शन करने से पहले गंगा में स्नान करने के लिए अभी नीचे उतरा ही था कि अचानक पैर फिसल से किशोर गहरे पानी में चला गया। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अन्तर्गत हसनपुर तिरगांवा गांव निवासी रणधीर यादव का पुत्र राजकुमार यादव (15) बुधवार की सुबह सैदपुर के बूढे महादेव मंदिर घाट पर गंगा में नहाते समय डूब गया। स्थानीय पुलिस व गोताखोरों ने डूबे किशोर की खोजबीन कर रहे हैं। हसनपुर तिरगांवा गांव निवासी राजकुमार यादव पुत्र रणधीर यादव जो कि जटाधारी इंटरमीडिएट कालेज मारूफपुर में कक्षा 9वीं का छात्र है। वह बुधवार को विद्यालय की छुट्टी होने के कारण अपने दो अन्य मित्रों के साथ सैदपुर घूमने गया था। जहां बूढे महादेव मंदिर घाट पर पहुंचकर वह अपने मित्रों के साथ स्नान करने लगा। स्नान करते वक्त पक्की सीढियों पर पैर फिसलने से गंगा में डूबने लगा। साथी को डूबता देख मित्रों ने हो-हल्ला मचाया। इससे आसपास के लोग जुट गये, किन्तु तब तक वह गहरे पानी में समा गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सैदपुर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की खोजबीन करते रहे, लेकिन अस्थाई गोताखोरों को सफलता नहीं मिलने पर एनडीआर एफ टीम बुधवार की शाम 5:00 बजे पहुंची और गंगा में किशोर की तलाश में जुट गयी। इस घटना की सूचना से युवक के पिता रणधीर, मां राजमति, भाई संदीप सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना है। मौके पर पहुचे 11 बीएनएनडीआरएफ वाराणसी की टीम के उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने भरोसा दिलाया कि हम जल्द से जल्द राजकुमार यादव को ढूंढ लेंगे।