लॉकेट देखने के बहाने बीस हजार रुपये लेकर फरार हो गया उचक्का
गाजीपुर। जखनियां स्थित एक सर्राफा व्यवसाई की दुकान से रविवार की दोपहर करीब 2:00 बजे एक उचक्का 20000 रुपये लॉकेट देखने के बहाने लेकर फरार हो गया। जब तक व्यवसायी कुछ समझ पाता और दुकान से बाहर निकलता तब तक उचक्का फरार हो चुका था। इसकी सूचना उन्होंने भुड़कुड़ा पुलिस को दी है। प्रमोद वर्मा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भी हैं। भुड़कुड़ा बाजार से 15 दिन पहले एक सर्राफा व्यापारी से ढाई लाख रुपए की उचक्कागिरी हुई थी। इसकी पहचान करने के बाद सीसी टीवी फुटेज के साथ क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा को दिया गया था, लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी रही। इसका परिणाम रहा कि जखनियां कस्बा में ऐसी घटना हो गयी। क्षेत्र में बढ़ रही उचक्कागिरी की घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है। सर्राफा व्यापार मंडल व व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि अगर ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगाई गई, तो क्षेत्र के व्यापारी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। जल्द ही कोशिश की जा रही है कि ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हो सके।