डायरिया के प्रकोर से दो सौ के करीब पहुंचे मरीज
– देवरिया के साथ पाहसैयदराजा व सब्बलपुर खुर्द में डायरिया ने पसारा पांव
– स्वस्थ विभाग की तरफ से हर कार्रवाई अभी तक नाकाफी साबित हो रही
गाजीपुर। जमानियां क्षेत्र के ग्राम देवरिया में डायरिया का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मरीजों का आंकड़ा लगभग दो सौ के करीब पहुंच रहा है। ग्राम देवरिया के साथ साथ पाहसैयदराजा और सब्बलपुर खुर्द में भी डायरिया ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। स्वस्थ विभाग की तरफ से हर कार्रवाई अभी तक नाकाफी साबित हो रही है। क्योंकि डायरिया कंट्रोल नहीं हो रहा है। एसडीएम भरत भार्गव के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम देवरिया पहुंच पानी की जांच की। एसडीएम ने बताया कि अभी गांव में पानी का टीडीएस जांचा गया है। जांच के लिए जल निगम और हैंड पंप का पानी प्रयोग शाला के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद पानी प्रदूशित होने का पता चलेगा। स्वास्थ्य विभाग पंचायत भवन पर कैम्प लगा काम कर रहा है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि स्वाथ्य टीम गांव में घर-घर पहुंच लोगों को इससे बचने के उपाय बताए और प्राथमिक दवाईयां ओआरएस आदि वितरित करें। एक जगह कैम्पिंग करने से सभी वहां नहीं पहुंच सकते, क्योंकि पीड़ितों के साथ मुख्य गार्जियन को हॉस्पिटल जाना पड़ रहा और घर की महिलाएं बाहर निकल पंचायत भवन तक नहीं जा सकती। वैसे देवरिया डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देख स्वास्थ्य विभाग को वहां एक अस्थायी हॉस्पिटल बनाने की जरूरत है। इसके लिए स्कूल खाली मकान और पंचायत भवन को यूज किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग तो काम कर रहा है। मगर डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देख और तेज गति से काम करना होगा। इसके बाबत मुख्य चिकित्साधिकारी से बात कर स्थित से अवगत कराने पर बताया कि मैं अपनी टीम को और तेज गति से काम करने के लिए सचेष्ट कर रहा हूं। ग्राम पंचायत की स्वास्थ्य समिति को भी आगे बढ़कर काम करना होगा।