करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
गाजीपुर। जखनियां ब्लाक अंतर्गत लालापुर गांव में सोमवार की देर शाम विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक मौत हो गई। देर शाम लाइट आने के बाद घर में बिजली ना आने पर 24 वर्षीय बीकेट तिवारी पुत्र अनिल तिवारी छत के रास्ते गए तार को सही करने लगा। उसी समय वह नंगे तार की जद में आकर चिपक गया। झटका खाकर नीचे गिरने के बाद लोगों ने देखा और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार विकेट चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और प्राइवेट नौकरी करता था। लॉकडाउन में घर आया था, तभी से वह घर रहता था। यह काफी मिलनसार व्यक्ति था।