पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल, बाल-बाल बचे नंदगंज थानाध्यक्ष
गाजीपुर। नंदगंज में मिनी बैंक संचालक से लूट के आरोपियों की बुधवार रात पुलिस ने आदर्श बाजार के पास मुठभेड़ हो गई। वारदात के बाद तीनों बदमाश गैर जनपद भागने की फिराक में थे, पुलिस मुठभेड़ में नंदगंज निवासी कृष्णा जायसवाल व राजन पांडे को बदमाशों को गोली लगी। वहीं उनका एक साथी मौके से भाग निकला। दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पाकर एसपी रामबदन सिंह और एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी अस्पताल फिर मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे। अभी दोनों की हालात नाजुक है और उपचार जारी है। ग्राहक सेवा केन्द्र की घटना की जांच में जुटी पुलिस का सामना बदमाशों से सदर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुरा के पास हो गया था। इन दो संदिग्ध बाइक सवारों को पहले पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। संयोग अच्छा रहा कि नंदगंज थानाध्यक्ष सतेंद्र राय जैकेट पहने हुए थे, इसलिए वह बाल—बाल बच गये। उनके जैकेट पर दो गोलियां लगीं। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश जख्मी हो गये। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा व झोलू में लूट की रकम बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नगसर के नूरपुर गोहदा के राजन पांडेय व किशन जायसवाल के रूप में हुई है। वहीं इस पुलिसिया मुठभेड़ को आपरेशन लंगड़ा से जोड़कर भी देखा जा रहा है।