26 अक्टूबर को इंदिरा प्रतिष्ठान लखनऊ में जाटव सम्मेलन
गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों की बैठक जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार राम की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर हुई। इसमें 26 अक्टूबर को इंदिरा प्रतिष्ठान लखनऊ में जाटव सम्मेलन, 27 अक्टूबर को भाजपा जिला कार्यालय पर दलित सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई गयी। संबोधित करते जिला महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि दलित समाज के राजनीतिक व आर्थिक उत्थान में भारतीय जनता पार्टी ने सदैव कार्य किया है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक को सरकार की सुविधाओं का लाभ मिले यह, पार्टी व महामनिषियों का विचार रहा है। इस मौके पर अच्छे लाल गुप्ता, रामराज बनवासी, राममूर्ति बासफोर, मार्कंडेय प्रसाद, राजेश पासवान, विप्लव रावत, सुमन रावत, बबलू, राकेश आदि उपस्थित रहे।